झारखंड

एक साल की मासूम के सिर से उठा मां का साया, विवाहिता की संदिग्ध मौत

घटना की जानकारी मिलते ही ललमटिया थाना प्रभारी मुकेश कुमार राउत (Mukesh Kumar Raut) के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची

Godda News: झारखंड के गोड्डा जिले के लोहंडिया गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। 21 वर्षीय विवाहिता स्वीटी कुमारी ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली, जिससे पूरे गांव में शोक का माहौल छा गया।

इस घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है, खासकर क्योंकि मृतका की एक साल की मासूम बेटी सान्वी अब पूरी तरह अकेली रह गई है।

पति श्रीनगर में करता था काम, होली की छुट्टियों में आया था घर

स्वीटी कुमारी (Sweety Kumari) के पति बिरेंद्र कुमार श्रीनगर में काम करते हैं और वे हाल ही में होली के त्योहार पर अपने गांव लौटे थे। परिवार ने खुशी-खुशी साथ मिलकर होली का जश्न मनाया था, लेकिन इस खुशी के माहौल के बीच किसी को अंदाजा भी नहीं था कि चंद दिनों में ऐसा दर्दनाक हादसा घट जाएगा।

बिरेंद्र ने श्रीनगर वापस लौटने के लिए टिकट बुक कर लिया था। इस बीच, स्वीटी ने अपनी बहन के घर जाने की इच्छा जताई, जिसे उसके पति ने सहर्ष स्वीकार भी कर लिया। लेकिन इसके कुछ ही घंटों बाद घर में ऐसी त्रासदी हो जाएगी, किसी ने सोचा भी नहीं था।

दरवाजा तोड़कर निकाला गया शव, पुलिस कर रही जांच

घटना की जानकारी मिलते ही ललमटिया थाना प्रभारी मुकेश कुमार राउत (Mukesh Kumar Raut) के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जब परिवार को इस आत्महत्या की भनक लगी, तो उन्होंने घर की खिड़की तोड़कर शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गोड्डा भेज दिया है।

मृतका का मायका बिहार के दलसिंह सराय साठा में है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन यदि कोई शिकायत मिलती है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आत्महत्या के पीछे के कारणों का कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिला है, जिससे यह मामला और भी रहस्यमय हो गया है।

घर में खुशी के बाद मातम, लेकिन सवालों के घेरे में मौत

स्वीटी की मौत (Death) को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। जिस घर में कुछ दिन पहले तक रंगों का त्योहार मनाया जा रहा था, वहां अब मातम पसरा हुआ है। परिवार और रिश्तेदारों के मन में कई सवाल उमड़ रहे हैं-आखिर ऐसी क्या वजह थी, जिससे स्वीटी ने इतना बड़ा कदम उठा लिया?

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker