गोड्डा: महागामा अनुमंडल क्षेत्र के एनटीपीसी एमजीआर रेलखंड पर सोमवार की सुबह एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है।
मृतक की शिनाख्त मनोज सोरेन (32) के रूप में की गई है।
मृतक के भाई शिवचरण सोरेन ने बताया कि मनोज सोरेन कुछ दिनों पहले अपने ससुराल से घर वापस आया था।
वह मधुपुर में अपने परिवार बच्चों के साथ ससुराल में ही रहता है।
घटनास्थल पर शरीर को देखकर यह साफ प्रतीत होता है कि उसकी रेल से टकराकर मौत ना होकर कहीं से लाकर लिटा दिया गया है।
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।