गोड्डा: महागामा थाना क्षेत्र के बकनपुर गांव व छोटी धनकुड़िया गांव में डायरिया कहर बरपा रहा हैं।
महागामा रेफरल अस्पताल में गुरुवार की सुबह डायरिया मरीजों का तांता लगा रहा।
बता दें कि बीते दिनों भी महागामा प्रखंड क्षेत्र में लगातार डायरिया के मरीजों में बढ़ोतरी हो रही है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा डायरिया को लेकर कई गांव में लोगों के बीच सावधानी व जागरूकता फैलाया जा रहा था।
लेकिन आज अचानक महागामा अस्पताल में एक साथ करीब 15 मरीज एक ही गांव बकनपुर से डायरिया के मरीज भर्ती हुए हैं।
वहीं सब की हालत दयनीय थी। सबकी अब स्थिति नियंत्रण में हैं।