गोड्डा: विद्युत आपूर्ति प्रशाखा महागामा के कनीय विद्युत अभियंता दीपक कुमार ने ठाकुरगंगटी थाना में रविवार को पांच दोषियों के विरुद्ध बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया है।
इस संबंध में थाना में मोहर टोला गोपालपुर के मैनुद्दीन अंसारी, तैयब अंसारी, चजोरा के गणोश यादव, सत्यनारायण यादव, रूंजी के रामस्वरूप शर्मा का नाम शामिल है।
कनीय अभियंता ने बताया कि इन पांचों व्यक्तियों ने बगैर बिजली का कनेक्शन लिए ही चोरी से टोकन लगाकर बिजली जला रहे थे।
बताया कि मोहरटोला गोपालपुर के मैनुद्दीन अंसारी, तैयब अंसारी, चजोरा के गणोश यादव और सत्यनारायण यादव के पास बिजली बिल बकाया था जिसके कारण उसका कनेक्शन काट दिया गया था।
इसके बावजूद भी इन चारों लोगों ने अवैध रूप से टोका लगाकर बिजली का उपयोग कर रहा था।
वहीं रूंजी के रामस्वरूप शर्मा द्वारा घरेलू विद्युत विद्युत कनेक्शन से व्यवसायिक परिसर लकड़ी मील में अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था।
सूचना मिलने पर जब कुशल श्रमिक गौरव कुमार सिंह, अकुशल श्रमिक सुमंत तांती आदि के साथ जांच की गई तो सत्य पाया गया। पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।