गोड्डा: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शुक्रवार की दोपहर बिजली कड़कने के साथ हुई तेज बारिश से पांच लोगों की मौत हो गई। वज्रपात से पांच लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के परासी गांव के राजकिशोर पातर (62), नारदी देवी (56), गौरी देवी (67), सदर प्रखंड के कसबा घाट पहाड़पुर के नंद किशोर यादव ( 21) और कंचन देवी ( 20) शामिल हैं।