गोड्डा: पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत हरियारी से पुलिस ने रविवार को 50 बोतल अवैध शराब के साथ बनाने की सामग्री को जप्त किया है।
बोतल में इंपिरियल ब्लू नाम अंकित है, साथ ही काफी संख्या में स्टिकर एवं पांच लीटर ऐसिड भी शामिल है।
थाना प्रभारी गजेश कुमार को हरियाणवी मैदान के जंगल में अवैध विदेशी शराब निर्माण की सूचना मिली थी।
छापेमारी के दौरान माफिया पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए। उत्पाद विभाग एवं वरीय पदाधिकारी को पूरी कार्रवाई की सूचना दी गई है।
उल्लेखनीय कि पोड़ैयाहाट प्रखंड के हरियारी गांव एवं इसके आसपास के जंगली क्षेत्रों में धड़ल्ले से अवैध विदेशी शराब बनाने का कारोबार बरसों से चल रहा है। यहां से शराब बनाकर बिहार एवं अन्य भागों में भेजी जाती है।
जानकारी के अनुसार काफी संख्या में लोग इस अवैध कारोबार में लगे हुए हैं, जो रात जंगल जंगल झाड़ियों में बैठकर शराब बनाया जाता है।