झारखंड में यहां बुजुर्ग मां को कुर्सी से बांधकर डंडे से पीटा, बीच-बचाव में आसपास के कुछ लोग भी चोटिल

Digital News
2 Min Read

गोड्डा : पथरगामा प्रखंड के बाराबांध गांव में एक बुजुर्ग महिला की कुर्सी में बांधकर बेरहमी से पिटाई करने का शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है।

वहीं, मामले में बीच-बचाव करने आए आसपास के कुछ लोग भी चोटिल हुए हैं। इस संबंध में पीड़ित महिला ने अपने सौतेले बेटे मुंशी हेंब्रम के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराया है।

शिकायत पत्र में महिला ने मुंशी सहित उसकी पत्नी, पुत्र व पुत्री को भी आरोपित बनाया है।

बता दें कि मारपीट का मुख्य आरोपी महिला का सौतेला बेटा मुंशी हेंब्रम कोलकाता आरपीएफ में पदस्थापित है।

क्या है मामला

- Advertisement -
sikkim-ad

जानकारी के अनुसार, शनिवार की आधी रात 12 बजे मुंशी ने अपनी सौतेली मां को कुर्सी में बांध दिया और इसके बाद सबने मिलकर उसके साथ मारपीट की।

घर में हो हल्ला सुनकर आसपास के लोग जुटे और बीच-बचाव किया। फिर भी सबके सामने मुंशी डंडे से पीटता रहा। बीच बचाव में कुछ ग्रामीण भी चोटिल हुए हैं।

काफी मशक्कत के बाद ग्रामीण उन्हें बचाने में सफल हुए और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा में भर्ती कराया।

मारपीट व प्रताड़ना की कंप्लेन

थाना प्रभारी बलिराम रावत ने बताया कि बाराबांध ग्राम निवासी महिला ने अपने सौतेले पुत्र मुंशी हेंब्रम और उनकी पत्नी, पुत्र व पुत्री पर मारपीट और प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस आवेदन के आधार पर जांच कर रही है। जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article