झारखंड : शराब के नशे में पत्नी को डंडे से पीटकर मार डाला

Digital News
1 Min Read

गोड्डा: सुंदरपहाड़ी के महुआटांड़ गांव के डहर टोला के मुंशी मुमरू ने शनिवार की रात शराब के नशे में पत्नी 55 साल की संझली मरांडी को डंडे से पीटकर मार डाला।

संझली ने उससे कहा था कि शराब न पीया करे, इसी बात से वह भड़क गया और पीटने लगा।

ग्रामीणों ने बताया कि रात को ही सूचना पाकर सुंदरपहाड़ी थाना की पुलिस पहुंची।

मुंशी मुमरू को गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि शनिवार की रात मुंशी शराब के नशे में घर पहुंचा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

पत्नी ने जब उसे समझाया कि शराब पीना छोड़ दे, बस इसी बात से उसका पारा चढ़ गया।

दोनों में विवाद होने लगा। घर में रखी लाठी से इस बीच मुंशी ने अपनी पत्नी को मारना शुरू कर दिया।

शरीर पर गंभीर चोट लगने से उसकी जान चली गई। प्राथमिकी दर्ज कर ली है। ग्रामीणों का कहना है कि मुंशी मुमरू के दो बेटियां हैं।

Share This Article