Godda-New Delhi weekly train : BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने यह जानकारी दी है कि जनता की मांग को देखते हुए गोड्डा-नई दिल्ली साप्ताहिक ट्रेन का ठहराव अब धनवार स्टेशन पर भी होगा। बाबूलाल मरांडी के आग्रह पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इससे संबंधित आदेश दे दिए हैं।
लोगों को दिल्ली जाने में होगी आसानी
इसके लिए बाबूलाल ने रेल मंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।BJP नेता ने कहा है कि इससे उनके क्षेत्र की जनता को दिल्ली जाने के लिए आसानी से ट्रेन की सुविधा उपलब्ध होगी। इससे समय और संसाधनों की बचत होगी। यह स्टॉपेज हमारे क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।