गोड्डा: ललमटिया थाना क्षेत्र में Electric Current की चपेट में आने से सुनील पहाड़िया (12) की मौत बुधवार को हो गई। घटना राजमहल परियोजना के खदान से सटे गांव बड़ा भोड़ाय चरण टोला की है।
बताया जाता है कि गांव के सुनील पहाड़िया बकरी चराने के लिए खदान के सटे भाग में गया था। इसी दौरान बिजली खंभे के तार की चपेट में आने से युवक की Death घटनास्थल पर ही हो गई।
गांव में अफरा-तफरी मच गई
घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह (Chandrashekhar Singh) घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जानकारी लिए। घटना की सूचना पर राजमहल परियोजना के कार्मिक विभाग के अधिकारी प्रणव कुमार, ईसीएल सिक्योरिटी इंचार्ज विनोद टोपनो, दिनेश ओझा आदि पहुंचे ।