गोड्डा: बोआरीजोर थाना क्षेत्र के गोरंटिया हाट मैदान में शनिवार को दो युवकों का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। शव को देख कर उनकी हत्या का मामला साफ हो रहा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर महागामा एसडीपीओ के साथ बोआरीजोर, ललमटिया, मेहरमा थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है।
स्थानीय लोगों की मदद से रामचंद्र मड़ैया (42 ) ग्राम दारियाचक थाना बेलबड्डा एवं तालाबाबू किस्कु (36) ग्राम सिझवकोल के रूप में पहचान कर ली गई है।
पुलिस प्रथम दृष्टि में दोनों युवकों की हत्या का कारण पत्थर से कुचलकर किया जाना बताया है।
पुलिस ने मृतक व्यक्ति के निकट खून से सना पत्थर भी जब्त किया है। दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इधर, घटना के संबंध में मृतक व्यक्तियों के स्वजनों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों गहरे दोस्त थे, जो शुक्रवार की दोपहर भुस्का हाट के लिये दारियाचक से एक साथ निकले थे।
इधर घटनास्थल के सटे कुछ लोगों ने बताया कि भुस्का हाट के पास वह दोनों मांस और मदिरा का सेवन कर रहे थे।
बाहर हाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। महागामा एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी ने बताया कि छानबीन के लिये डॉग स्क्वायड दस्ता को बुलाया गया है।
डॉग स्क्वायड के माध्यम से हत्यारों का पता लगाने का प्रयास किया जाएगा। बहरहाल पुलिस ने पूरे मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर घटना के पड़ताल में जुट गई है।