गोड्डा: जिले में काम कर रही ईस्टर्न कोलफील्ड की राजमहल परियोजना के समक्ष उत्पन्न जमीन संकट को लेकर उपायुक्त भोर सिंह यादव ने शुक्रवार को खनन क्षेत्र का जायजा लिया एवं जमीन दाताओं एवं विस्थापितों से मिले।
उन्होंने खदान क्षेत्र से सटे बसडीहा गांव के लोगों को जल्द से जल्द नए पुनर्वास स्थल पर जाने की सलाह दी तथा कहा कि खनन क्षेत्र के पास रहना खतरनाक है।
उन्होंने तालझारी गांव के लोगों से बातचीत करने तथा समस्याओं के निदान की बात भी कही। कहा कि ग्रामीणों की हर समस्याओं का निदान करने के बाद ही उन्हें पुनर्वास किया जाएगा।
बेरोजगार युवकों को रोजगार देने तथा परियोजना के कार्यों में सहभागिता देने की बात कही
ग्रामीणों के साथ बैठक में उन्होंने सभी की बातों को सुना तथा उनके निपटारे को लेकर राजमहल परियोजना के महाप्रबंधक प्रभारी डी के नायक को निर्देश दिया।
बताया कि 80 प्रतिशत लोगों के लिए प्लॉट उपलब्ध हो गया है, जहां वह घर बनाना शुरू कर सकते हैं।
इस दौरान ग्रामीणों ने अपने विभिन्न मांगों को भी रखा जिसमें क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को रोजगार देने तथा परियोजना के कार्यों में सहभागिता देने की बात कही।