गोड्डा: टाटा टियागो कार से 10 किलो गांजा लेकर जा रहे दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गोड्डा एसडीपीओ ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि सात अप्रैल को गोड्डा पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि महागामा की ओर से आ रही एक चारपहिया वाहन टाटा टियागो जिसका निबंधन संख्या जे एच 04 एम 6021 में गांजा लदा है और वाहन पथरगामा की ओर जा रही है।
सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पथरगामा थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।
इसके बाद पथरगामा थाना प्रभारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा महागामा पथरगामा मुख्य सड़क पर कसियातरी में चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान सामने से आ रही टाटा टियागो वाहन को देख कर रोका गया और वाहन की तलाशी ली गई।
इसमें 10 किलो गांजा रखा पाया गया, जिसे जब्त कर लिया गया और वाहन में बैठे दो सवार व्यक्ति मुकेश भगत (उर्फ सोनू भगत)पे० गोपाल भगत सा० पथरगामा जिला गोड्डा एवं कैलाश भगत पिता स्व० सीताराम भगत सा० नौडीहा थाना पोड़ैयाहाट जिला गोड्डा को गिरफ्तार किया गया एवं दोनो के विरुद्ध पथरगामा थाना कांड संख्या 64 / 2022 दिनांक 07 अप्रैल 2022 सुसंगत धाराओं में दर्ज किया गया।