गोड्डा: दो दो बच्चों के मां-बाप (Parents) के बीच ऐसा प्रेम (Love) हुआ कि अब पूरे जिले में इसकी चर्चा है।
हैरानी की बात है कि मामला थाने पहुंच गया तो महिला का पति वहां जाकर पत्नी से घर चलने की गुहार लगता रहा। उसने दो बच्चों तक का हवाला दिया, लेकिन महिला अपने प्रेमी के साथ ही रहने और जाने को लेकर अड़ी रही।
मामला गोड्डा नगर थाने का है। दरअसल, गोड्डा में एक शादीशुदा महिला और अन्य शादीशुदा पुरुष के बीच प्रेम हो गया है। प्रेमी पुरुष पेशे से एक दुकानदार है।
प्रेमी और प्रेमिका दोनों के दो-दो बच्चे भी हैं
प्रेमी और प्रेमिका दोनों के दो-दो बच्चे भी हैं। प्यार में इंसाफ पाने के लिए प्रेमी जोड़ा गोड्डा नगर थाना पहुंचा। प्रेमी जोड़ा (Love birds) के थाना पहुंचने के बाद प्रेमिका का पति भी वहां पहुंच गया।
प्रेमिका के पति ने पत्नी से अपने दोनों बच्चों का हवाला देते हुए घर वापस चलने की अपील की है, लेकिन पत्नी घर जाने को तैयार ही नहीं थी। पत्नी अपने दुकानदार प्रेमी के साथ ही रहने की इच्छा व्यक्त कर रही थी।
पति पर ही लगा दिया प्रताड़ना का आरोप
उसने अपने पति पर प्रताड़ना का भी आरोप लगाया। दूसरी तरफ पति ने अपने उपर लगाए सभी आरोपों को गलत ठहराते हुए इस मामले में खुद को निर्दोष बताया है।
हर जुबान पर प्रेम-संबंध की चर्चा
मामले को लेकर गोड्डा नगर थाना में घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा, लेकिन कोई पति-पत्नी (husband wife) दोनों में से कोई भी एक-दूसरे की बात मानने को तैयार नहीं था।
इस हाई वोल्टेज ड्रामे (High Voltage Drama) में एक और ट्विस्ट तब आ गया, जब पत्नी ने सबको हैरान करने वाली बड़ी बात कह दी कि वह अपने बच्चों के बिना और प्रेमी दुकानदार की पहली पत्नी के साथ भी जीवन गुजार लेगी।
इधर, प्रेमी दुकानदार भी अपनी प्रेमिका को अपने साथ रखने को तैयार है। बहरहाल अब देखना है कि पुलिस किस तरह इस मामले को हल करती है।