गोड्डा: राज्य के गोड्डा जिले से हैरान कर देने वाली प्रेम कहानी सामने आई है। युवती को बहन के देवर से प्यार हो गया। दोनों की रोज बातें होने लगी और मिलने लगे।
साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगे। जब दोनों के परिजनों को इस प्रेमी कहानी का पता चला तो दोनों की शादी की बात होने लगी लेकिन दहेज की डिमांड के चलते दोनों परिवारों के बीच दूरियां आ गईं। इस दौरान भी दोनों का इश्क परवान चढ़ता रहा।
परिवार में आई खटास के बाद भी दोनों का मिलना जारी रहा। दोनों ने परिवार के बीच आई दूरियों को कम करने की भी कोशिश की पर बात नहीं बनी।
इस दौरान युवती की बहन गर्भवती हो गई और उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घर में आने वाले नन्हे मेहमान की खुशी में दोनों परिवार के लोगों का आना जाना लगा रहा।
प्रेमिका बहन की तीमारदारी के लिए अस्पताल आती रही। इस दौरान प्रेमी भी भाभी का हालचाल लेने आता रहा।
इस बीच मौका मिलते ही प्रेमी ने अस्पताल के महिला वॉर्ड में प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर दिया। इस शादी पर अस्पताल के सभी मरीज प्रेमी युगल को बधाई देने लगे।