गोड्डा: जिले में बाइक चोरों का आतंक कुछ इस प्रकार मचा है कि अब वे आम आदमी तो दूर कुटुंब-दामाद तक को नहीं ब़ख्स रहे हैं।
बाइक चोरों के इसी आतंक की एक नई कहानी जिले के हनवारा थाना क्षेत्र में सामने आई, जहां ससुराल आए एक युवक की होंडा सीबी शाइन बाइक नंबर जेएच 17 क्यू 5807 चोर उड़ा ले गए।
वहीं इस मामले की रिपोर्ट पीड़ित श़ख्स ने थाना में दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि महागामा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहानी निवासी निवासी इमरान आलम गोड्डा जिले के हनवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत हनवारा गांव स्थित अपने ससुराल आए थे।
इमरान आलम का ससुराल हनवारा के नजीरुद्दीन के घर है जहां वे अपनी बाइक से आए थे। रात में ससुराल में घर के दरवाजे पर उन्होंने अपनी बाइक खड़ी कर दी थी।
युवक के मुताबिक सुबह जागने के बाद जब वे दरवाजे पर पहुंचे तो उन्होंने अपनी बाइक को गायब पाया। काफी खोजबीन की गई लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चला।
तब उन्हें इस बात का इत्मीनान हुआ कि बाइक चोर उड़ा ले गए हैं। इस मामले की रिपोर्ट इमरान आलम ने हनवारा थाना में दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक दिए गए आवेदन पर कार्रवाई करते हुए मामले की छानबीन की जा रही है।