झारखंड में बंधन बैंक लूट मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

गोड्डा: जिले के महगामा थाना क्षेत्र के मोहनपुर स्थित बंधन बैंक में हुए लूटकांड मामले में जिला पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस लूटकांड के खुलासे के लिए स्पेशल टीम गठित की गई थी।

लोहरदगा में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए पूरे मामले के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया। मास्टर माइंड का नाम बाम्बे कुमार बताया जाता है, जिसके पास से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस और देशी कट्टा भी बरामद की गई है।

जानकारी के अनुसार जल्द ही पुलिस 17 लाख रुपए के लूटकांड के आरोपी को रिमांड पर पर लेकर आगे की तहकीकात करेगी।

गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी वाईएस रमेश ने करते हुए बताया है कि जल्द ही मामले में संलिप्त अन्य लोगों को भी पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।

Share This Article