गोड्डा में अनियंत्रित हाइवा घर में घुसा, तीन की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

News Alert
1 Min Read

गोड्डा: जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य चौक पर गुरुवार रात एक अनियंत्रित हाइवा घर में घुस गया, जिससे तीन लोगों की मौत (Death) हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार एक अनियंत्रित हाइवा राधे पासवान के घर में घुस गया। इसमें शुभम कुमार (12), अनीता देवी (36) और अभिषेक कुमार (16) की मौत हो गई जबकि पूजा कुमारी, गुंजा कुमारी, गौरी कुमारी एवं लक्ष्मी कुमारी घायल हो गईं। घायलों को तत्काल अस्पताल (Hospital) लाया गया।

पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया

घटना से आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार की सुबह सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। साथ ही स्थानीय थाने का घेराव करने का प्रयास किया।

पुलिस बल (Police Force) ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया है। सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

Share This Article