गोड्डा: जिले के महागामा प्रखंड क्षेत्र के चोचक गांव में सोमवार को एक वृद्ध महिला की सांप काटने से मौत (Old Woman Died Of Snake Bite) हो गई। महिला की पहचान उक्त गांव निवासी 61 वर्षीय लीलिया देवी के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में लीलिया देवी के पति लखाबा रविदास (Lakhaba Ravidas) ने बताया कि सुबह उसकी पत्नी घर के समीप स्थित पानी टंकी में कपड़े धोने के लिए गई हुई थी, जहां घास में छिपे जहरीले सांप ने डंस लिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सांप हटने का नाम नहीं ले रहा था
ग्रामीणों ने बताया कि यह काफी जहरीला सांप (Poisonous Snake) था। सांप ने महिला के पैर में डंसा। लोगों ने सांप को हटाने की कोशिश की, लेकिन सांप हटने का नाम नहीं ले रहा था। लगातार महिला के पैर पर कई बार दंश मारता चला गया। इससे महिला की मौके पर ही मौत (Death) हो गई।