गोड्डा में युवक ने की खुदकुशी

Digital News
1 Min Read

गोड्डा: जिले के नगर थाना क्षेत्र के गंगटा मोहल्ले में रहने वाले 30 वर्षीय सोनू कुमार ने शनिवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

सोनू के पिता मुरलीधर शर्मा जब सुबह पूजा का फूल रखने बेटे के कमरे में गये तो कमरे का दृश्य देखकर वह हक्के बक्के रह गए।

सोनू का मृत शरीर सीलिंग फैन से लटक रहा था। दृश्य को देख पिता चिल्ला उठे वे दौड़कर परिवार के अन्य सदस्यों को घटना की जानकारी दी।

सोनू के शरीर को आनन-फानन में उतार कर सदर अस्पताल ले जाया गया परंतु तब तक काफी लेट हो चुकी थी एवं डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सोनू के पिता ने बताया कि सोनू रात में सभी के साथ बैठकर खाना खाया है। उस समय तक किसी को भी इस बात की तनिक भी अहसास नही था कि वह इस तरह का कदम उठा लेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना की सूचना पुलिस को दिए जाने के बाद नगर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

पुलिस सोनू के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है एवं आत्महत्या से जुड़े सभी पहलुओ पर पड़ताल कर रही है।

Share This Article