5-year-old girl dies due to snake bite :Gooda जिले के राजाभिट्ठा थाना क्षेत्र के कुशभीला गांव में सांप (Snake) के काटने से इलाजरत 5 वर्षीय बच्ची की सोमवार को मौत हो गई।
गांव की पांच वर्षीय रीना खातून को रविवार की रात सांप काटने के बाद सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां इलाज के दौरान सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई।
घटना के संबंधमें घरवालों ने बताया कि बच्ची घर में सोई हुई थी, तभी किसी जहरीले सांप ने उसे डंस लिया। जिसके बाद आनन-फानन में बच्ची को रात करीब 12 बजे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि भर्ती करने के काफी देर बाद इलाज शुरू किया गया। यदि समय पर इलाज शुरू होता, तो शायद बच्ची की जान बच जाती।