गोड्डा में बिजली की मांग को लेकर तीसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी

अन्य गांवों को राजमहल परियोजना द्वारा बिजली का लाभ दिया जा रहा है जबकि हमारा गांव परियोजना से सटे वर्षों से प्रभावित है और इसका लाभ हमें नहीं दिया जा रहा है

News Desk
1 Min Read

Protests continue for the third day: गोड्डा जिले में कार्यरत Eastern Coalfields Limited के राजमहल परियोजना के समीप अवस्थित

लोहांडिया बाजार के ग्रामीणों ने बिजली की मांगको लेकर तीसरे दिन मंगलवार काे भी विरोध प्रदर्शन जारी रखा।

ग्रामीणों ने कहा कि जब तक लोहंडिया बाजार में परियोजना बिजली (Electricity) नहीं देती है तब तक प्रदर्शन और बंदी जारी रहेगा, उन्होंने कहा कि यह राजमहल परियोजना से आर पार की लड़ाई है। राजमहल परियोजना के अधिकारी लोहंडिया बाजार के प्रभावितों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है।

अन्य गांवों को राजमहल परियोजना द्वारा बिजली का लाभ दिया जा रहा है जबकि हमारा गांव परियोजना से सटे वर्षों से प्रभावित है और इसका लाभ हमें नहीं दिया जा रहा है।

ग्रामीणों ने ECL प्रबंधन के बिजली न देने वाली सौतेलेपन व्यवहार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा लोहंडिया बाजार के प्रत्येक घर से महिला पुरुष इस आंदोलन में शामिल है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article