दुमका: राज्य सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर सरैयाहाट में आयोजित विकास उत्सव मेला में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्थानीय विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि कुछ लोग होते हैं जो मौत के ढांचे में ढालते हैं, जबकि कुछ लोग खुद को समय के अनुरूप अपने को ढाल लेते हैं।
झारखंड सरकार ने भी कोरोना के दौरान पूरे देश में बेहतर कार्य कर दिखाया।
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र के लोगों को, जो बाहर कार्य कर रहे थे उन्हें प्राथमिकता देते हुए वापस घर लाया।
उन्होंने बताया कि ऐसा दृश्य देश ने आज़ादी के विभाजन का दंश झेलने के समय भी नहीं देखा जैसा कोरोना के दौरान लोगों ने देखा।
पैदल आ रहे मजदूरों ने बड़े पैमाने पर अपनी जान गवां दी।
उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिना सोचे समझे देश में लॉकडाउन लगा दिया, जिसकी वजह से लोगों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था, उस समय झारखंड पहला राज्य था जिसने प्रवासी मजदूरों को ट्रेन, हवाई जहाज से वापस लाया।
यह झारखंड सरकार की इस वर्ष की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
प्रदीप यादव ने राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने लोगों के घरों तक राशन उपलब्ध कराया।
उन्होंने पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा लाये गए मनरेगा योजना और खाद्य सुरक्षा व्यवस्था को देश और राज्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण कानून बताते हुए कहा कि इन दोनों व्यवस्था की बदौलत ही आज गरीब तबके के परिवार कोरोना के बाउजूद जीवित बचे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार गरीबों की सरकार हैं।
उन्होंने पेंशन योजना में सरकार द्वारा किए गए बदलाव के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि अब पेंशन योजना बीपीएल, एपीएल का खेल खत्म कर दिया है।
अब सरकार सभी गरीब परिवार को इसका लाभ देने जा रही है।
उन्होंने जेएसएलपीएस में बिचौलियों की भागीदारी को खत्म करने का निर्देश देते हुए उपस्थित अधिकारियों से कहा कि इन योजनाओं का लाभ योग्य व्यक्ति को मिले इसकी निगरानी करें।
‘आप सिर्फ ऑनलाइन कीजिए, हम आपके घर पहुंचाएंगे कार्ड’
जिला आपूर्ति पदाधिकारी अल्बर्ट बिलुंग ने कहा कि आज जेएसएलपीएस के माध्यम से महिलाएं आगे बढ़ रही हैं, जो गर्व की बात है।
उन्होंने बताया कि जेएसएलपीएस माध्यम से क्षेत्र का विकास बड़े पैमाने पर हो रहा है।
उन्होंने आपूर्ति विभाग के बारे में बताया कि आज आपूर्ति विभाग पूरी तरह ऑनलाइन काम कर रहा है, लोगों को कहीं भटकने की जरूरत नहीं।
उन्होंने बताया कि राशनकार्ड के लिए किसी भी कार्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं। आप ऑनलाइन कीजिए, बाकी का काम संबंधित पदाधिकारी करेंगे।
चार करोड़ की परिसंपत्तियों का हुआ वितरण
सरैयाहाट में विकास उत्सव के दौरान प्रशासन ने लगभग चार करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण किया।
जेएसएलपीएस के द्वारा चक्रिय निधि से 771 समूहों को 1 करोड़ 15 लाख 65 हजार, निवेश निधि से 500 समूहों को एक करोड़ 25 लाख, सीसीएल के तहत 79 समूहों को 79 लाख, फूलो झानो आर्शीवाद योजना के तहत एक लाख, दीदी बाड़ी योजना के तहत बीज वितरण एसबीआई के द्वारा पीएमईजीपी योजना में दो लाभुकों को 19 लाख, केसीसी के तहत 10 लाभुक को 4 लाख 71 हजार, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के तहत 3 आश्रितों को 6 लाख, 4 लाभुकों को वन पट्टा, 51 लाभुकों को पीएम आवास की स्वीकृति मुख्य रूप से शामिल है।
कार्यक्रम में जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, बीडीओ दयानंद जायसवाल, सीओ द्वारिका बैठा, सीडीपीओ पूनम कुमारी, बीपीओ संजीव कुमार, बीएसओ अजित सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।