रांची: झारखंड सरकार ने राज्य के चार लाख 31 हजार परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) देने का निर्णय लिया है।
इसे लेकर ग्रामीण विकास विभाग की ओर से राज्य के सभी उपायुक्तों और उप विकास आयुक्तों को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इसको लेकर केंद्र सरकार की ओर से योजना संबंधित सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।
संभावना जताई जा रही है कि दीपावली के मौके पर सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना देने का निर्णय लिया है। इस योजना को लेकर पहले से आवेदन करने वाले लोगों के नाम लाभुकों की सूची में दर्ज कर लिए गए हैं।
विभाग की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक राज्य स्थापना दिवस यानी 15 नवंबर तक योजना संबंधित सारी प्रक्रिया पूरी कर लेनी है।