Himanta Biswa Sarma On Internet Service: शनिवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने शनिवार को कहा कि झारखंड सरकार ने परीक्षाओं के दौरान इंटरनेट सेवाओं (Internet services) को कुछ समय के लिए निलंबित करना पूर्वोत्तर राज्य असम से सीखा है। इसका मतलब है कि असम देश को अब मार्ग दिखा रहा है।
रविवार को मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित
शुक्रवार को झारखंड सरकार की अधिसूचना में कहा गया था कि झारखंड सामान्य स्नातक स्तर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (JGGGLCCCE) के दौरान किसी भी गड़बड़ी को रोकने के प्रयास के तहत शनिवार सुबह आठ बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी और रविवार को भी ऐसा ही रहेगा।
सरमा ने कामरूप जिले के बेजेरा में संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस परीक्षा के दौरान इंटरनेट निलंबित (Internet Suspended) करने को लेकर मेरी आलोचना करती रही है। लेकिन, झारखंड में उनकी सरकार यही कर रही है।