झारखंड में 22 जनवरी को 2:30 बजे तक बंद रहेंगे सरकारी ऑफिस, स्कूलों में भी छुट्टी

राज्य में 22 जनवरी को अवकाश रखे जाने को लेकर सांसद संजय सेठ, नेता प्रतिपक्ष समेत कई BJP नेताओं सहित सामाजिक संगठनों के लोगों ने भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपील की थी।

News Aroma Media
1 Min Read

Jharkhand school Close: राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक अवकाश रहेगा।

मतलब इस अवधि में कोई काम नहीं होगा। इसके अलावा सरकारी स्कूलों (Government School) को बंद रखा गया है।

इस संबंध में रविवार को CM हेमंत सोरेन ने मुख्य सचिव एल खियांग्ते को जरूरी निर्देश दिये हैं। यह विशेष व्यवस्था अयोध्या में होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए की गयी है।

मांस-मदिरा की दुकानों को बंद रखने की अपील

उल्लेखनीय है कि राज्य में 22 जनवरी को अवकाश रखे जाने को लेकर सांसद संजय सेठ, नेता प्रतिपक्ष समेत कई BJP नेताओं सहित सामाजिक संगठनों के लोगों ने भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपील की थी।

मांस-मदिरा की दुकानों को बंद रखने के अलावा स्कूलों को भी बंद रखने की अपील की थी। शहर में 22 जनवरी को अधिकांश निजी स्कूलों ने पहले ही छुट्टी दे रखी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके अलावा सरकार के स्तर से निर्देश जारी होते ही अब सरकारी स्कूलों में भी अवकाश रहेगा।

Share This Article