रांची: केंद्रीय प्रतिनियुक्ति (Central Deputation) पर जाने के लिए झारखंड सरकार (Government of Jharkhand) ने एसपी (SP) वायरलेस (Wireless) के पद पर पदस्थापित 2017 बैच के IPS अधिकारी विनीत कुमार को विरमित कर दिया है।
विनीत कुमार इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में SP स्तर के पद पर योगदान (Contribution) देंगे।
उल्लेखनीय है 2017 बैच के IPS अधिकारी विनीत कुमार 15 अक्टूबर, 2019 ASP हटिया बनाए गए थे।