साहिबगंज: चीफ मिनिस्टर हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के विधानसभा क्षेत्र बरहेट स्थित एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर 50 साल के मोहम्मद शमशाद अली (Mohammed Shamshad Ali) पर दर्जनों छात्राओं के साथ छेड़खानी (Flirting) करने का आरोप लगा है।
छात्राओं ने इसकी शिकायत अपने घरवालों से की थी। इसके बाद अभिभावकों ने शनिवार को स्कूल पहुंच कर जमकर हंगामा किया और हेडमास्टर (Head master) की धुनाई कर दी।
फौरन पहुंचे थाना प्रभारी
जानकारी मिलते ही बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार (Gaurav Kumar) दल-बल के साथ स्कूल पहुंचे। पिटाई से घायल हेडमास्टर को इलाज के लिए बरहेट अस्पताल में भर्ती कराया।
थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है। हेडमास्टर अपने आप को निर्दोष बता रहा है।
डीएसई बोले, दोषी पाए जाने पर हेडमास्टर के खिलाफ होगी कार्रवाई
इस विषय में जिला शिक्षा अधीक्षक राजेश पासवान का कहना है कि अभी उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन यदि हेडमास्टर ने छात्राओं के साथ छेड़खानी की है तो यह शर्मिंदगी की बात है।
मामले की जानकारी लेने के लिए बरहेट BEEO को घटनास्थल पर भेजा गया है। मामले की विभागीय जांच भी कराई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई होगी।