रांची: झारखंड सरकार (Government of Jharkhand) ने नये डीजीपी (DGP) के लिए सात अफसरों का पैनल ई-मेल के जरिये यूपीएससी (UPSC) को भेज दिया है।
इनमें 1988 बैच के एसएन प्रधान, 1989 बैच के अजय भटनागर, इन्हीं के बैचमेट अजय कुमार सिंह, 1990 बैच के अनिल पाल्टा, अनुराग गुप्ता, 1992 बैच के प्रशांत सिंह व इनके बैचमेट (batchmate) आरके मल्लिक का नाम शामिल हैं।
वर्तमान में प्रशांत सिंह और आरके मल्लिक एडीजी रैंक के अफसर हैं
वर्तमान में प्रशांत सिंह और आरके मल्लिक एडीजी रैंक (ADG rank) के अफसर हैं। उल्लेखनीय है कि 11 फरवरी, 2023 को वर्तमान डीजीपी (DGP) नीरज सिन्हा का कार्यकाल (tenure) समाप्त हो रहा है। इनके बाद वरिष्ठ होने के नाते डीजी रैंक में प्रशांत सिंह का प्रमोशन हो जायेगा।
पहले से राज्य में अनिल पाल्टा, अनुराग गुप्ता और अजय कुमार सिंह डीजी रैंक में हैं जबकि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गये एसएन प्रधान वर्तमान में डीजी एनडीआरएफ (NDRF) हैं। वहीं, अजय भटनागर भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई (CBI) के ज्वाइंट डायरेक्टर हैं।