झारखंड सरकार ने 5 IAS अधिकारियों का किया तबादला

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड सरकार ने पांच आईएएस IAS अधिकारियों का तबादला किया है। वाणिज्य कर विभाग की सचिव वंदना डाडेल को प्रधान सचिव कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग में पदस्थापित किया गया है।

साथ ही दादेल को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग झारखंड रांची के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

वहीं, ग्रामीण विकास विभाग की सचिव अराधना पटनायक को स्थानांतरित करते हुए वाणिज्य कर विभाग का सचिव बनाया गया है।

कोल्हान के प्रमंडलीय आयुक्त (कमिश्नर) मनीष रंजन का तबादला करते हुए उन्हें ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बनाया गया है।

रंजन ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव के प्रभार में भी रहेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

पशुपालन निदेशक नैंसी सहाय का तबादला सीईओ जेएसएलपीएस के पद पर किया गया है।

वहीं, उद्यान निदेशक वरुण रंजन को मनरेगा आयुक्त बनाया गया है।

इस संबंध में शुक्रवार को कार्मिक, प्रशासनिक तथा राज्य भाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

Share This Article