Jharkhand Governor CP Radhakrishnan: तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन (Tamilisai Soundarajan) ने 18 मार्च को अपने पद से इस्तीफा (Resignation) दिया था। उन्होंने पुडुचेरी के उपराज्यपाल के पद से भी रिजाइन दिया था।
इसके बाद झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) को तेलंगाना और पुडुचेरी का भी प्रभार सौंपा गया है।
इसके लिए CP Radhakrishnan ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के प्रति आभार जताया। राधाकृष्णन ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा कि मैं तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल के रूप में सेवा करने की अतिरिक्त जिम्मेदारी पाकर धन्य हूं।