रांची: Jharkhand के राज्यपाल CP राधाकृष्णन ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली में भेंट कर राज्य के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर व्यापक चर्चा की।
राज्यपाल (Governor) ने प्रधानमंत्री को राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता (Hygiene), पेयजल, आवास इत्यादि योजनाओं की स्थिति के संदर्भ में अवगत कराया।
शिक्षा के विकास के लिए निर्मित रोडमैप से अवगत कराया
उन्होंने राज्य में वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों में विकासात्मक गतिविधियों एवं सुरक्षा के सन्दर्भ में भी जानकारी दी।
राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को राज्य में उच्च शिक्षा के विकास के लिए निर्मित रोडमैप (Roadmap) से अवगत कराया।
साथ ही राज्य के हवाई और रेल नेटवर्क-कनेक्टिविटी (Rail Network-Connectivity) के विस्तार पर भी चर्चा की।
प्रधानमंत्री ने राज्य के समग्र विकास के लिए सभी आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया।