राज्यपाल ने NCC कैडेट्स को किया सम्मानित

News Aroma Media

रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू द्रावारा ने गुरूवार को राजभवन में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित परेड में भाग लेने वाले झारखण्ड के पांच एनसीसी कैडेट्स को (04 छात्र व 01 छात्रा) को सम्मानित किया गया तथा उन्हें बधाई दी।

गौरतलब है कि कई वर्षों के बाद बिहार एवं झारखण्ड निदेशालय को छठे स्थान के साथ पहले दस निदेशालयों में चयनित किया गया है।

राज्यपाल ने कहा कि एनसीसी छात्रों को सैन्य प्रशिक्षण के साथ-साथ सर्वांगीण विकास जैसे आपदा प्रबंधन, बाढ़, भूकम्प, महामारी, अग्निशमन, ट्रैफिक, आतंकवाद हमले जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए भी प्रशिक्षित किया जाता है।

समाजिक दायित्वों के क्रियाकलापों जैसे पौधारोपण, रक्तदान, स्वच्छ भारत मिशन इत्यादि में भी इनकी भागीदारी होती है।

मौके पर राज्यपाल के प्रधान सचिव शैलेश कुमार सिंह, ब्रिगेडियर मनीष त्रिपाठी, ग्रुप कमांडर, एनसीसी, रांची तथा ब्रिगेडियर एस चक्रवर्ती कुमार ग्रुप कमाण्डर, एनसीसी, हजारीबाग भी उपस्थित थे।