Jharkhand Staff Selection Commission: झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमिशन यानी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से 21 व 22 सितंबर को सामान्य योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (CGL) का आयोजन किया जायेगा। JSSC द्वारा परीक्षा के आयोजन की सारी तैयारियां लगभग पूरी कर र ली गयी है।
दो दो दिनो नो तक चलनेवाली इस परीक्षा में 6,39,900 अभ्यर्थी शामिल होंगे। आयोग द्वारा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए Website पर 17 सितंबर को लिंक प्रकाशित किया जायेगा, जिसके माध्यम से संबंधित अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। मिली जानकारी के अनुसार राज्य के सभी जिलों में लगभग 750 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।
21 और 22 सितंबर को होगी परीक्षा, आज अपलोड किया जाएगा एडमिट कार्ड
उधर, आयोग द्वारा राज्य के उपायुक्तों को पत्र लिख कर सामान्य योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के सफल व कदाचारमुक्त आयोजन के लिए दिशा-निर्देश दिया गया है।
इसमें कहा गया है कि ओएमआर आधारित परीक्षाओं के लिए मानक संचालन प्रक्रिया का गठन किया गया है, जिसकी प्रति पूर्व में सभी उपायुक्तों को उपलब्ध करा दी गयी है। परीक्षार्थियों की रिपोर्टिंग टाइम सुबह सात बजे है।
प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक, द्वितीय पाली 11:30 बजे से 1:30 बजे तक तथा तृतीय पाली की परीक्षा दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक चलेगी।