खूंटी: Insurance Policy के 20 लाख रुपये हड़पने और अपने प्रेमी के साथ रहने के लालच में छह बच्चों वाली महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित (Accused) महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।
तोरपा के SDPO ओम प्रकाश तिवारी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में बताया कि जिले के रनिया थानांतर्गत सोदे पंचायत के बासिल सुरीन (48) की गत मंगलवार की रात हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने 72 घंटे के अंदर सुलझा लिया है।
इस हत्याकांड (Carnage) को मृतक की पत्नी मरियम सुरीन ने अपने प्रेमी सिमोन आईंद के साथ मिलकर अंजाम दिया था।
पुलिस ने आरोपित पत्नी और उसके प्रेमी जरियागढ़ थानांतर्गत निधिया गांव निवासी और वर्तमान में खादगढ़ा रांची में रहने वाले सिमोन आईंद को गिरफ्तार कर लिया है।
गोपला पुल के पास खून से लथपथ वासिल का शव बरामद किया
Arrest दोनों आरोपितों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक वासिल सुरीन द्वारा कराए गए 20 लाख रुपये की बीमा राशि को हड़पने की नीयत से उसकी हत्या की गई थी।
पुलिस ने Arrest आरोपितों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून लगा साबल, एक स्कूटी और मृतक वासिल का टूटा मोबाइल सहित तीन मोबाइल फोन (Mobile Phone) बरामद किया है।
SDPO ने बताया कि गत बुधवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने रनिया-सोदे रोड पर गोपला पुल के पास खून से लथपथ वासिल का शव बरामद किया था।
इस संबंध में स्वजनों के बयान पर रनिया थाना (Rania Police Station) में मामला दर्ज किया गया था।