झारखंड : सचमुच बढ़ी है लालच, मगर मरी नहीं है ईमानदारी, ₹30000 से भरा बैग…

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़ : यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि आज के दौर में लालच बढ़ गई है। लेकिन, ऐसा नहीं है कि ईमानदारी (Honesty) मर गई हो।

ईमानदारी जिंदा है और इसका उदाहरण प्रस्तुत किया है यादव होटल घुटुवा के संचालक सूरज यादव ने।

उसने ₹30000 से भरे बैग को लौटा दिया है। अगर वो चाहता तो रख लेता। घटना रामगढ़ (Ramgarh) की है और सोमवार की।

महिला ने होटल संचालक को दिया धन्यवाद

बताया जाता है कि एक महिला रामगढ़ से टेम्पो में सवार होकर यादव होटल पहुंची थी। मिठाई लेने के बाद देखा कि उसका लेडीज बैग गायब है।

उस बैग में 30 हजार रुपए रखे थे। बैग सड़क किनारे कचरे के पास होटल संचालक सूरज यादव को मिला।

- Advertisement -
sikkim-ad

सूरज ने उक्त महिला को पैसे सहित बैंग को लौटा दिया।

महिला ने होटल संचालक को धन्यवाद देते हुए कहा कि रुपयों से भरा बैग लौटा कर सूरज ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है।

Share This Article