जंगल गई महिला पर भालुओं ने किया हमला, शरीर पर गहरे जख्म, वन विभाग ने दिए दस हजार रुपए….

News Update
2 Min Read

Bears Attacked Woman: गुमला जिले के बिशुनपुर थानांतर्गत चापाटोली निवासी 40 वर्षीया पोको देवी भालुओं के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल महिला को इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल (Gumla Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार की सुबह बेटे के साथ लकड़ी चुनने के दौरान जंगल में भालुओं ने पोको देवी (Poco Devi) पर हमला कर दिया। महिला काफी देर तक भालूओं से जुझती रही। काफी शोर मचाने के बाद भालू जंगल की तरफ भाग निकला।

घटना की सूचना पाकर गांव वाले दौड़ते-भागते जंगल पहुंचे और घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशनपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि भालू ने अपने पंजे से महिला के सिर, चेहरा और पैर पर हमला किया है। इससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है।

वन विभाग ने दिए दस हजार रुपए

इधर घटना की सूचना मिलते ही बनारी रेंज के फॉरेस्टर किशोर कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायल महिला को इलाज के लिए तत्काल दस हजार रुपए कैश पीड़िता की पुत्री अमिका कुमारी के हाथों में देते हुए कहा कि आगे प्रक्रिया अनुसार विभागीय मदद की जाएगी। फॉरेस्टर किशोर कुमार (Forester Kishore Kumar) ने ग्रामीणों से अपील की है कि सतर्कता बरतें और जंगल की ओर ना जाएं।

Share This Article