… और इस कारण प्रेमिका के सामने प्रेमी ने ब्लेड से काट ली नस, फिर अस्पताल में…

News Update
1 Min Read

Love affair Case : मंगलवार को रांची के 32 साल के युवक Rahul Kumar ने गुमला में अपनी प्रेमिका के सामने ब्लेड से नस काट ली। उसके बाद इलाज के लिए उसकी प्रेमिका ने ही उसे सदर अस्पताल (Sadar Hospital) पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार, राहुल का युवती से 4 साल से प्रेम प्रसंग (Love affair) चल रहा था। दोनों रांची के एक कॉलेज में साथ में पढ़ते थे।

प्रेमिका के सामने ही राहुल ने ब्लेड अपनी नस काट ली

पढ़ाई खत्म हुई तो युवती गुमला चली। कुछ माह से दोनों में बातचीत का सिलसिला घटने लगा। धीरे-धीरे युवती ने राहुल से बात करना बंद कर दिया।

काफी प्रयास के बाद भी राहुल बात करने में सफल नहीं हुआ। उसके बाद वह प्रेमिका के घर पहुंचा। दोनों में किसी बात को लेकर बहस हुई और उसके बाद प्रेमिका के सामने ही Rahul ने ब्लेड से अपनी नस काट ली।

Share This Article