यह कैसा बेरहम बाप, 9 माह के मासूम को जमीन पर पटक कर मार डाला

News Desk
1 Min Read

He killed a 9 month old innocent by throwing him on the ground Gumla: यह कैसा बाप, जिसने गुस्से में आकर मासूम की जान ले ली। घाघरा थाना क्षेत्र (Ghaghra police station area) के गोमट गांव में पत्नी से झगड़े के दौरान गुस्साए पति ने अपने 9 माह के मासूम बेटे आकाश को जमीन पर पटककर मार डाला।

साथ ही पत्नी को कुदाल से वार कर अधमरा कर दिया। घटना शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे की है। आरोपी पति मोहन भगत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गंभीर रूप से घायल मोहन की पत्नी चारो उरांव को सदर अस्पताल से रिम्स रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, गोमट निवासी चारो की शादी छत्तीसगढ़ के लोदाम निवासी मोहन भगत से हुई है। चारो सोमवार को पति-बेटे के साथ मायके आई थी।

मोहन ने शुक्रवार को वापस चलने को कहा तो चारो ने इनकार कर दिया। इसी पर मोहन ने गुस्से में मासूम बेटे को पटक दिया और पत्नी पर कुदाल से वार कर दिया। मोहन छत्तीसगढ़ के पुतली चौरा का रहने वाला बताया जाता है।

Share This Article