गुमला: जारी प्रखंड में झोलाछाप डाक्टर (Quackery Doctor) के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में शनिवार को सात झोलाछाप डाक्टरों के क्लिनिक और एक मेडिकल स्टोर में छापामारी की गई।
कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर आयुष चिकित्सक डॉ. राजेश शर्मा ने झोलाछाप डाक्टर द्वारा संचालित सात क्लिनिक को तत्काल बंद करने की चेतावनी दी। डॉ. राजेश शर्मा ने कहा कि फर्जी चिकित्सकों की सूची जिले के उपायुक्त को उपलब्ध कराना है।
जारी रहेगा झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ अभियान : डा. राजेश शर्मा
गुमला उपायुक्त के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डुमरी के पांच सदस्यीय टीम द्वारा फर्जी झोलाछाप चिकित्सकों की क्लिनिक पर छापेमारी (Raid) की गई।
छापेमारी के दौरान 10 क्लीनिकों एवं दुकानों में कागजात की जांच की गई, जिसमें सर्वप्रथम परसा तेतर टोली आस्था क्लीनिक, भीखमपुर के महामाया क्लीनिक, रुद्रपुर के श्री देईया मां क्लीनिक, गोविंदपुर में दो जगह तिगरा में कितम, पगुरा, जरमाना, श्रीनगर आमगांव मोड़ के शबनम मेडिकल हॉल सहित 19 झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया और दुकान बंद करने का निर्देश दिया गया।
आयुष चिकित्सक डॉ. राजेश शर्मा (Doctor Dr. Rajesh Sharma) ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा फर्जी चिकित्सकों के खिलाफ जारी अभियान आगे भी जारी रहेगा।