गुमला में साइबर अपराधियों ने महिला से ठगे 52 हजार रुपये

News Alert
1 Min Read

गुमला: बसिया थाना क्षेत्र के मोरेंग गांव निवासी महिला से साइबर अपराधियों (Cyber criminals) द्वारा 52हजार रुपये ठगी का मामला प्रकाश में आया है।

इस संबंध में महिला विनीता देवी ने थाने में एक आवेदन (Application) देकर ठगी का मामला दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार विनीता देवी ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि मुझे फोन नंबर 9608702875 में फोन आया कि आपके नाम से Lottery में एक स्कूटी और 25000 रुपया निकला है।

बिनीता देवी ने मदद की गुहार लगाई

इसे इंश्योरेंस कराने के लिए 199 रुपए का रिचार्ज करा कर 9500 डाल दीजिए।

जिसके बाद मुझे पुन: 10,000 मांगा गया वहीं दूसरे दिन 4 अगस्त 2022 को 12500 एवं 22500 उसके फोन पर नंबर 7811818374,9198316312 में डाल दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

जो बाद में पता चल रहा है कि वह व्यक्ति फ्रॉड है किंतु वह व्यक्ति फिर से 25500 मांग रहा है इसपर बिनीता देवी ने पुलिस प्रशासन (Police administration) से इस संबंध में मामला दर्ज करते हुए मदद की गुहार लगाई है।

Share This Article