गुमला में सात मवेशी तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ें, 60 गोवंशीय बरामद

News Alert
1 Min Read

गुमला: बिशुनपुर पुलिस ने शुक्रवार को गोवंशीय लदे एक LP Truck और एक Bolero को जब्त किया है। साथ ही सात पशु तस्करों (Animal Smugglers) को भी धर-दबोचा गया।

जब्त किये गाय-बैलों की संख्या 60 है। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सदानंद सिंह को गुप्त सूचना मिली कि महुआडांड़ की ओर से गोवंशीय पशु लदा एक LP Truck बिशुनपुर के रास्ते आने वाला है।

बोलेरो में बैठे पशु तस्कर (Animal Smugglers) ट्रक को एस्कॉर्ट (Escort) कर रहें हैं। तत्काल थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

तेज गति के कारण बोलेरो असंतुलित होकर पलट गया

इसके बाद थाने के समीप वेरीकेटिंग लगाया गया। जैसे ही पशु तस्कर (Animal Smugglers) वेरीकेट लगा हुआ देखा, वैसे ही बोलेरो वाहन को तेज रफ्तार से पुलिसकर्मियों को कुचलने के इरादे से तेज रफ्तार से आने लगा।

इसी दौरान तेज गति के कारण बोलेरो असंतुलित होकर पलट गया। इसके बाद बोलेरो और ट्रक में सवार पशु तस्करों (Animal Smugglers) को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article