गुमला: करमडीपा स्थित बाल्मीकि आश्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक शुक्रवार को हुई।
बैठक में गुमला और लोहरदगा जिला के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में बीते वर्ष के कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही आगामी वर्ष के लिए कार्ययोजना बनाई गई।
बैठक में आजादी के 75 वर्ष होने के उपलक्ष्य में गुमला एवं लोहरदगा जिला के हर एक गांव में तिरंगा फहराने का निर्णय लिया गया।
प्रांत संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का हरेक कार्यकर्ता एक – एक गांव पहुंच कर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्रामीणों के साथ मिलकर झंडोत्तोलन करेंगे।
साथ ही अपने क्षेत्र के वीर सपूतों तथा स्वतंत्रता सेनानियों की गाथाएं ग्रामीणों को बताएंगे। बैठक में अन्य शैक्षणिक और सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
मौके पर विश्वविद्यालय सह संयोजक कुणाल शर्मा, जिला संयोजक परीक्षित भगत, युवराज साहू तथा अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।