गुमला : DRM ने पोकला रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

Newswrap

गुमला: दक्षिण-पूर्व रेलमंडल, रांची के डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने सोमवार को पोकला रेलवे स्टेशन व रेलवे के अंदर चल रही सभी निर्माण कार्यों का लगभग 45 मिनट तक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम मे श्री गुप्ता ने सबसे पहले पोकला रेलवे स्टेशन के अंदर रखी शिकायत पुस्तिका व बोर्ड का निरीक्षण किया।

जो पूरी तरह से दुरुस्त मिले। वहीं स्टेशन मास्टर माणिक लाल तिर्की से बातचीत कर समस्याओं के बारे मे पूछताछ किया।

स्टेशन मास्टर ने बताया कि रेलवे क्वार्टर की कमी रहने के कारण कुछ रेलकर्मी बाहर रहते हैं। इस पर डीआरएम ने इस समस्या का जल्द निराकरण का आश्वासन दिया।

इसके बाद डीआरएम श्री गुप्ता ने पोकला रेलवे स्टेशन परिसर मे कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा कराये जा रहे रेलवे के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और इंजीनियरों का विशेष दिशा निर्देश दिया।

वहीं डीआरएम श्री गुप्ता ने स्थानीय पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुये बताया कि उन्होंने पकरा व कुरकुरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया है।

सभी जगहों पर सभी चीजें दुरुस्त मिली और जो भी समस्याएं है उसे जल्द ही दूर कर लिया जायेगा। इस दौरान कोर्डिनेशन,सेफ्टी सहित अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।