पिता रांची में करते हैं मजदूरी, गांव में दादा-दादी के साथ रह रही नाबालिग ने की आत्महत्या

News Update
2 Min Read

Minor Committed Suicide: गुमला जिले के पालकोट थाना क्षेत्र के झिकिरमा काबरा टोली में एक नाबालिग छात्रा ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। मृतका की पहचान चंदर भगत की 13 वर्षीय पुत्री अंजलि भगत के रूप में हुई है ‌

मिली जानकारी के अनुसार छात्रा की मां की पहले ही कैंसर से हो चुकी है और तब से वो अपने दादा-दादी के साथ पालकोट में रह रही थी। वहीं छात्रा के पिता रांची में रहकर मजदूरी करते हैं।

मृतका की दादी नागी देवी ने बताया कि सोमवार को की शाम अंजलि ने खाना बना सबको खिलाया। फिर रात में खाना खाने के बाद सोने चली गई। और फिर कुछ समय बाद उल्टी करने लगी।

इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई

जब पूछताछ किया तो अंजलि ने बताया कि उसने धान में डालने वाले कीटनाशक खाया है। जिसके उपरिजन फौरन ऑटो से रात में ही सदर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत (Death) हो गई।

इस संबंध में सदर थाना के एसआई बिनय कुमार महतो ने बताया कि परिजनों के दर्ज बयान के अनुसार कीटनाशक के सेवन करने से मौत होना बताया गया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही अन्य जानकारी सामने आएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

हालांकि छात्रा में आत्महत्या का कदम क्यों उठाया इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Share This Article