गुमला: सिसई पुलिस ने सुशील उरांव हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त ग्राम अड़िया बरटोली थाना सिसई निवासी गणेश उरांव (19) और राजकुमार उरांव (24) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पत्थर, मृतक का जींस पैंट व पर्स बरामद किया है।
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारीब ने पत्रकारों के सामने गिरफ्तार दाेनों आरोपितों को प्रस्तुत किया।
वकारीब ने बताया कि 11 अगस्त को रेड़वा गांव के पास एक व्यक्ति की हत्या की खबर मिली थी।
शव का पहचान सुशील उरांव (28) ग्राम नगर सिसकारी थाना सिसई के रूप में हुई थी।
पुलिस ने हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल के नेतृत्व में एक छापामार दल का गठन किया गया था।
उन्होंने बताया कि पुलिस को अनुसंधान के दौरान जानकारी मिली थी कि मृतक सुशील उरांव को गांव के ही गणेश उरांव (19) और राजकुमार उरांव (24) के साथ रेड़वा बाजार में 09 अगस्त की शाम पांच बजे देखा गया था।
इस पर पुलिस ने राजकुमार और गणेश को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की।
पुलिस ने दावा किया है कि दोनों ने सुशील उरांव की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।
पुलिस के अनुसार किसी मामूली बात को लेकर सुशील उरांव और गणेश उरांव के बीच झगड़ा हुआ था।
गणेश ने गुस्से में आकर पत्थर से सुशील के सिर व चेहरे पर कई प्रहार किये, जिससे उसकी मौत हो गई।
हत्या करने के बाद मृतक के शर्ट से ही सुशील को बांध कर जटू खड़िया के कुएं में डाल दिया।