झारखंड

गुमला में बंद घर का ताला तोड़कर 5 लाख के जेवरात समेत लाखों की चोरी

Robbery In Gumla : गुमला (Gumla) जिले के जवाहर नगर इलाके में मंगलवार की रात चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर करीब 5 लाख रुपए के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय घर की मालकिन गीता देवी (Geeta Devi) इलाज के लिए रांची गई हुई थीं। उनका बेटा मनोज वर्मा खाना खाने के लिए घर में ताला लगाकर बाहर गया था। इसी बीच चोरों ने गेट का ताला तोड़कर घर में सेंध लगा दी।

50 हजार रुपए नकद चोरी

चोरी (Theft) में 1 लाख की सोने की चेन, मांग टीका, एक सोने का लॉकेट, कान के झुमके, दो जोड़ी सोने की अंगूठी, चांदी का गिलास और कटोरा समेत 50 हजार रुपए नकद चोरी हो गये।

मामले पर एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव (SDPO Suresh Prasad Yadav) ने कहा कि पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए छानबीन कर रही है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker