गुमला: युवक ईयर फोन लगाकर ट्रैक पर बात कर रहा था। इसी दौरान ट्रेन से कटकर मौत उसकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि हटिया राउरकेला रेल खंड पीठ के पोकला और पकरा रेलवे स्टेशन के बीच तपस्विनी ट्रेन से कटकर दीपक कुमार राम (24) की मौत हो गई।
घटना शुक्रवार शाम की है। कामडारा पुलिस शव को शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक दीपक हजारीबाग जिला बरही थाना क्षेत्र के निचितपूर बोड़या गांव का निवासी था।
वह भारद्वाज कंपनी में पोकलेन खलासी का काम करता था। घटना के दिन मृतक कार्य क्षेत्र के पास रेल पटरी में बैठकर कान में हेडफोन लगाये फोन से किसी से बात कर रहा था।
फोन से बात करने की वजह से वह तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाया और ट्रेन से कट गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।