गुमला: नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर कर दुष्कर्म करने की नियत से अपहरण करने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी आलम अंसारी को गिरफ्तार कर सोमवार को गुमला जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में लड़की के पिता ने डुमरी थाना में लिखित आवेदन दिया है। जिसमें कहा गया है कि मेरा बेटे का दोस्त आलम अंसारी (30) निवासी ग्राम कापूडाड़, नेतरहाट, लातेहार दोनों केरल में काम करते थे।
उसी समय एक बार मोबाइल खराब हो गया था तो आलम के मोबाइल से फोन किया था। अपने फोन से मेरा मोबाइल नंबर निकाल कर मेरी बेटी को बहलाता फुसलाता था।
20 अगस्त शाम आलम अंसारी मेरी 13 वर्षीय बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। मैं घर आया तो अपनी बेटी को नहीं पाकर खोजने लगा।
खोजने के क्रम में पता चला कि डुमरी थाना के बंदुआ गांव के लोगों ने आरोपी को पकड़ कर थाना में हाजिर कर दिया है।
यह बात सुनकर मैं बंदुआ गांव पहुंच कर लोगों से पूछताछ की तो लोगों द्वारा बताया गया कि आपकी बेटी को एक लड़का के साथ हालत में पकड़ा गया। जिसे डुमरी थाना में दे दिया गया है।