कलयुग! चिकन नहीं लाने पर बेटे ने बाप को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

Digital Desk
2 Min Read

Son Kills Father : रविवार को गुमला (Gumla)में  बसिया के खटखूरा खरवा टोली में चिकन (Chicken) नहीं लाने पर गुस्से में एक युवक ने अपने पिता का मर्डर (Murder) कर दिया।

मृतक का नाम बिलीव डुंगडुंग है। उनकी उम्र 50 साल है।

आरोपी की पहचान रोशन डुंगडुंग के रूप में हुई है।

सूचना मिलने पर बसिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सदर अस्पताल भेज दिया।

रोशन को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। शव को Postmortem के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

सिर पर ऐसा वार किया की चली गई पिता की जान

बताया जाता है कि बिरीश घर के लिए सब्जी लाने बाजार जा रहे थे। इसी दौरान उनके बेटे रोशन ने उनसे चिकन (Chicken) लाने को कहा।

काफी देर होने के बाद भी बिरीश बाजार से घर नहीं लौटे तो रोशन गुस्से में आकर घर के मुर्गे पकड़ने लगा।

इसी बीच बिरीश घर पहुंचे और रोशन को घर के मुर्गे पकड़ता देख डांटने लगे।

इसे लेकर दोनों में विवाद हो गया। गुस्से में रोशन ने बसिला उठाया और बिरीश के सिर पर वार कर दिया। बिरीश गिर पड़े।

हो-हंगामा सुन आसपास के लोग वहां पहुंचे और उन्हें बसिया स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Share This Article